Didi Lata Mangeshkar as Parliamentarian
Nightingale Nightingale
580K subscribers
11,192 views
0

 Published On May 6, 2023

Lata Didi As Parliamentarian !
1999 से 2005 तक दीदी सदन का हिस्सा रही
अपने 6 साल के कार्यकाल में उन्होने वेतन के भेजे गए 💵 चेक्स को कभी स्वीकार ❎ नहीं किया
और
उन्हें वापस भेज दिया
उनको पॉलिटिक्स में कभी कोई दिलचस्पी थी ही नहीं।
भले ही वो एक सक्रिय सांसद न रही हो
लेकिन जब संसद में Prevention of Terrorism Bill पेश किया गया
तो दीदी ने उसके पक्ष में अपना मतदान 🗳️ किया था
तो उस वक्त प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की नडीए सरकार को उच्च सदन में बहुमत नही ❌ मिला
और
मंगेशकर सहित 98 सदस्यों के साथ विधेयक को पराजित किया गया
113 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया था
उसके बाद फिर एक संयुक्त सत्र बुलाया गया राज्य सभा और लोक सभा का
जिसमे 425 लोगो ने इसके पक्ष में और 296 ने इसके खिलाफ में मतदान किया 💪
संसद के रिकॉर्ड्स बताते है की:-
हमारी दीदी ने दोनो ही बार इसके पक्ष में मतदान ❤️ किया था
अपने कार्यकाल के दौरान, दीदी लता मंगेशकर केवल 12 दिनों के लिए सदन में आ सकीं।
छह वर्षों में, उन्होंने ट्रेनों के पटरी से उतरने पर सिर्फ 1️⃣ एक सवाल पूछा।
“क्या यह सच है कि :- विभिन्न खंडों पर ट्रेनों 🚂 के पटरी से उतरने की घटनाएं बढ़ रही हैं;
यदि हां, तो वर्ष 2000 की शुरुआत से ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं की संख्या कितनी है;
इसके परिणामस्वरूप रेलवे को होने वाली अनुमानित हानि; ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा क्या उपाय किए गए हैं?”
मुझसे अक्सर पूछा गया की आपने संसद में 📽️ फिल्म उद्योग से संबंधित समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया ?
मैं केवल इतना कह सकती हूं की:-
मैं फिल्म जगत से इस हद तक नहीं ❎जुड़ी थी की मैं इनकी समस्याओं के खिलाफ़ आवाज़ उठा सकूं मैं एक🎤 गायक हूं वक्ता नही ... हो सकता है रेखा जो अब संसद में है फिल्म उद्योग को प्रभावित करने वाली समस्याओं को बेहतर तरीके से उठा सकेगी । राज्यसभा में मेरा कार्यकाल कुछ भी हो लेकिन 🥰 खुशहाल था
Lata Mangeshkar Narendra Modi ModiNama BJP INDIA #LataMangeshkar #AtalBihariVajpayee #NDA #ashabhosle #Parliament #RajyaSabha #LokSabha
Lata Mangeshkar Parliament

show more

Share/Embed