युवती की हूबहू लता दीदी जैसी आवाज़ I LATA MANGESHKAR I AWAAZ24X7 I
YouTube Viewers YouTube Viewers
111K subscribers
10,499,588 views
0

 Published On Feb 24, 2022

www.awaaz24x7.com
Regards :
Super Hit Song Aayega Aanewala
Singer: Lata Mangeshkar Khemchand Prakash
Star Cast:Ashok Kumar,Madhubala,S.Nazir,Sheela Naik,Neelam
Director:Kamal Amrohi Producer:Ashok Kumar,Sevak Vacha
-----------
लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में संगीत सुनकर जो सुख और आनन्द की अनूभूति होती है उसको वर्णित नही किया जा सकता,देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सहित विश्व भर की अनेकों सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित व पुरस्कृत किया जा चुका है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।लता दीदी जैसा कोई गायक अब दोबारा इस धरती पर जन्म ले ऐसा शायद ही सम्भव है,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गायिका न सिर्फ लता मंगेशकर जैसा हूबहू गाती है बल्कि बोलचाल में भी इस युवती की आवाज़ बिल्कुल लता मंगेशकर से मिलती जुलती है। जी हां! लता मंगेशकर के निधन के बाद सोशल मीडिया में इस युवती की वीडियो वायरल हो रही है,जिसमे ये युवती एक स्टेज शो में "गाये लता,गाये लता" नाम के कार्यक्रम मे लता मंगेशकर द्वारा गाया गीत "आएगा आएगा आएगा आने वाला आएगा" गा रही है। गाना शुरू करने से पहले जब युवती ने बोलना शुरू किया तो सब हैरान हो गए,क्योंकि युवती की सामान्य बोलचाल में भी लता मंगेशकर की ही आवाज़ सुनाई दे रही थी,लता मंगेशकर जैसा ही तरीका,उन्हीं के जैसी आवाज़ ये कैसे मुमकिन हो सकता है भला? इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट्स में आश्चर्य प्रकट करते हुए लिख रहे है कि ये वाकई असंभव है ऐसा कैसे हो सकता है भला।


आप भी सुनिए इस युवती की हूबहू लता दीदी जैसी आवाज़।
----------
#awaaz24x7 #LataMangeshkar #ViralSong

युवती की हूबहू लता दीदी जैसी आवाज़ I LATA MANGESHKAR I Vol 2 I AWAAZ24X7 I
   • युवती की हूबहू लता दीदी जैसी आवाज़ I L...  

show more

Share/Embed